लोकसभा चुनाव 2019: क्या पिता धर्मेंद्र को बेटे सनी देओल पर नहीं है भरोसा, कहा- अगर पता होती ये बात तो नहीं लड़ने देता चुनाव!
सनी देओल और धर्मेंद्र (Photo Credits : Instagram )

लोकसभा चुनाव 2019: गुरदासपुर (Gurdaspur) से बीजेपी (BJP) की लोकसभा सीट (Loksabha Seat) पर चुनाव लड़ रहे सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अब ऐसा बयान दिया है जिसे पढ़ने के बाद अब लोग सोच में पड़ गए हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें पता होता है गुरदासपुर में सनी कांग्रेस पार्टी के एमपी सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें आगे बढ़ने से पहले ही रोक देते और चुनाव नहीं लड़ने देते.

एक तरफ जहां धर्मेंद्र ने बेटे सनी पर विश्वास जताया वहीं उन्होंने सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के साथ अपने रिश्ते को भी एहमियत दी. धर्मेंद्र ने एएनआई से कहा, "बलराम जाखड़ (Balram Jakhar) मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और अगर मुझे पता होता कि उनके बेटे सुनील जाखड़ गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो में सनी को उनके खिलाफ लड़ने नहीं देता."

धर्मेंद्र का मानना है कि सनी बॉलीवुड बैकग्राउंड से आते हैं और वो जाखड़ जैसे अनुभवी पॉलिटिशियन से बहस नहीं कर सकते. धर्मेंद्र ने कहा, "सुनील मेरे बेटे जैसे हैं लेकिन बलराम तो मेरे बेहद खास दोस्त थे. सनी उनसे बहस नहीं कर सकते क्योंकि वो बहुत अनुभवी हैं और उनके पिता बलराम भी पॉलिटिक्स में बेहद अनुभवी हैं. हम तो फिल्म इंडस्ट्री से हैं.

इसी के साथ धर्मेंद्र ने बताया कि अपने बेटे को चुनाव कैंपेन करता देखकर वो भावुक हो उठे थे. उन्होंने कहा मुंबई में सनी के रोड शो में उन्हें देखकर वो काफी इमोशनल भी हो गए थे.

बता दें कि गुरदासपुर में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा.