जयपुर, 21 मार्च : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले दिन जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया. यह भी पढ़ें : संजय राउत ने मोदी की तुलना औरंगजेब से की, BJP ने कहा: देश की जनता देगी ऐसे हमलों पर करारा जवाब
जहां जयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार शशांक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं राइट टू रिकॉल पार्टी के आदित्य प्रकाश शर्मा ने जयपुर ग्रामीण सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है.