Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने भदोही लोकसभा सीट से ललितेश पति त्रिपाठी को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. तृणमूल की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की गई.

Trinamool Congress

लखनऊ, 15 मार्च : उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. तृणमूल की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की गई. समाजवादी पार्टी ने आज अपनी तीसरी सूची जारी की. इसमें पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी. तभी से अटकलें लग रही थी कि इस सीट से ललितेश पति त्रिपाठी लड़ेंगे. कुछ घंटे बाद तृणमूल ने इसकी घोषणा कर दी.

ललितेश पति त्रिपाठी ने तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया है. पिछले दिनों उन्होंने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अटकलें कर दी थीं. यह भी पढ़ें : बीजेपी का कई पार्टियों के साथ गठबंधन करना है ‘ 400 पार ‘ मेगा प्लान का हिस्सा

ललितेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं. वह फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य है. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में थे. वह कांग्रेस के टिकट पर 2012 में मीर्जापुर के मड़िहान से विधायक रह चुके हैं. इसके बाद वह 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए. वर्ष 2021 में त्रिपाठी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. उन्हें मैदान में उतारकर 'इंडिया' गठबंधन ब्राह्मण वोट बैंक को साधना चाह रहा है.

Share Now

\