लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका का टिकट कटा

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार दोपहर 11 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. इस तरह बीजेपी की यह उम्मीदवारों को लेकर यह चौथी लिस्ट है. इसके पहले पार्टी तीन और लिस्ट जारी कर चुकी है

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019 ) के लिए शनिवार दोपहर 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस तरह बीजेपी की यह उम्मीदवारों को लेकर यह चौथी लिस्ट है. इसके पहले पार्टी तीन और लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी की तरफ से जारी इस लिस्ट में तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3, केरल और पश्चिम बंगाल के एक-एक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो चौथी लिस्ट जारी की गई है उसमें पार्टी ने यूपी के कैराना सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काट दिया गया है. मृगांका सिंह बीजेपी की ओर से बीते लोकसभा उपचुनाव में कैराना सीट से उम्मीदवार थीं. जिन्हें कैराना से तबस्सुम हसन ने हराया था.भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से मिला टिकट

कैराना से प्रदीप चौधरी को टिकट

बीजेपी ने यूपी की जिन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. उनमें कैराना से प्रदीप चौधरी, बुलंदशहर से भोला सिंह और नगीना से डॉ यशवंत के नाम शामिल हैं. वहीं, पश्चिमी बंगाल के जंगीपुर से मुस्लिम महिला मफूजा खातून को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि 36 उम्मीदवारों की बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी में पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सूची में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है. बीजेपी ने पहली सूची में 184 और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. वहीं बात करे उम्मीदवारों के टिकट काटने को लेकर तो बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया  है.

Share Now

\