लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की जयपुर में कोर कमेटी की बैठक, चुनावी तैयारियों पर हुई चर्चा
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई जिसमें आगामी चुनावों में अभियान और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. भाजपा के चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं की सभाएं और कार्यक्रम होंगे.

मीडिया से बात करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव आतंकवाद मुक्त भारत, गरीबी मुक्त भारत, गंदगी मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत इन चार मुद्दों पर लड़ेगी. जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा पूरे विश्वास के साथ विजय की ओर बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में घबराहट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.