Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को मतदान, DCP ने कहा- सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, ड्रोन से रखेंगे नजर- VIDEO
देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होने जा रहा है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा ना हो. दिल्ली में बड़ी संख्या में सुरक्षा तैनात रहेंगे.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होने जा रहा है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा ना हो. दिल्ली में बड़ी संख्या में सुरक्षा तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस के चुनाव सेल के डीसीपी संजय सहरावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दिन दिल्ली में 33,000 पुलिसकर्मी, 51 अर्धसैनिक कंपनियां, 17,500 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे. ताकि बिना किसीगड़बड़ी के चुनाव कराया जा सके.
डीसीपी संजय सहरावत बताया कि लोक सभा के मद्देनजर बाहर से भी पुलिस बुलाई गई है. जिसमें राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 17,500 होम गार्ड को राष्ट्रीय राजधानी में तैनात किए जाएगा. सहरावत ने यह भी बताया कि किसी भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बेहद संवेदनशील इलाकों में ड्रोन किराए पर लिए हैं. जिससे लोगों पर नजर रखी जायेगी. यह भी पढ़े: PM Modi Rally: पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा, दिल्ली दौरे पर, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे रैलियां
दिल्ली में जानें मतदान के दिन किस तरह रहेगी सुरक्षा:
दिल्ली में कुल 429 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील:
दिल्ली में मतदान को लेकर 2628 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 429 अतिसंवेदनशील हैं. जिस पर पैनी नजर रखी जायेगा. सहरावत ने बताया कि छठे चरण में दिल्ली और हरियाणा में एक ही दिन चुनाव होने के कारण अंतरराज्यीय सीमाओं पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे 24 घंटे निगरानी की जाएगी.
दिल्ली में कुल 7 सीटें:
दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है. जिनका मुकबला एनडीए यानी बीजेपी के उम्मीदवार से होगा. दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली हैं. पहले पांच चरणों का मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को हुआ था. वहीं 6ठा चरण 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा होगी 4 जून को किया जाएगा.