लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, PM मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को ट्वीट करके दी शुभकामनाएं, जनता से मांगा आशीर्वाद
पीएम मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके 17वीं लोकसभा के चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां आज से ही चुनाव प्रचार में लग गई है. वहीं इस खास मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को ट्वीट करके दी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि 'हम विभिन्न दलों से संबंधित हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए- भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण!'

प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए सरकार फिर आपका आशीर्वाद चाहती है. हमने पिछले पांच साल उन मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में खर्च किए जो पिछले 70 साल से पूरी नहीं हो पाई थीं. अब समय आ गया है कि हम मजबूत, खुशहाल और सुरक्षित भारत का निर्माण करें।'

वहीं पीएम मोदी के बाद लोकसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विट करके कहा, कि 'हम 17वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं.मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता बढ़ाने का आह्वान करता हूं.'

बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा. उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था.