आखिरी चरण की वोटिंग से पहले RJD ने NDA पर तेज किए हमले, लालू ने मोदी तो तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष
बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी ने एनडीए पर हमले तेज कर दिए हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. बिहार (Bihar) में अंतिम चरण की वोटिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) पर हमले तेज कर दिए हैं. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'महागिरावटी दूसरों को महामिलावटी बोल रहे है.' बता दें कि पीएम मोदी अपनी जनसभाओं में महागठबंधन को 'महामिलावटी' कहते हैं. उधर, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय नीतीश चाचा जी, आखिरी चरण के आखिरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए. अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया. सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता, स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने?' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से घोषणा पत्र न जारी किए जाने पर आरजेडी ने पहले भी निशाना साधा था. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा था कि जेडीयू की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं करने का स्पष्ट संदेश है कि वह बीजेपी के घोषणा पत्र के आधार पर ही वोट मांग रही है.