Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर लोगों में दिखा बड़ा जोश, दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में वोट डाला

देश में 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच नागपुर में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024

नागपुर, 19 अप्रैल : देश में 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच नागपुर में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. जब वह मतदान केंद्र पहुंची तो लाइन में खड़े सभी मतदाता उसकी तरफ देखने लगे, उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

मतदान केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए 62.8 सेमी (2 फीट, 3/4 इंच) लंबी ज्योति आम्गे मुस्कुराती हुई परिवार के सदस्यों की गोद में वोट डालने पहुंची. लाल ड्रेस में ज्योति आम्गे मतदान केंद्र पर पहुंची तो सब उन्हें देखकर मुस्कुराने लगे. कैमरामैन ने ज्योति को मतदान केंद्र में प्रवेश करने तक लगभग घेर कर रखा, सभी ज्योति को ही देख रहे थे. यह भी पढ़ें : नागालैंड के 6 जिलों में 0 फीसदी मतदान! चुनाव बहिष्कार के चलते वोटिंग ठप, अलग प्रशासन की मांग पर अड़ी ENPO

वोट डालने के बाद रोमांचित ज्योति ने गर्व से अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए आईएएनएस को बताया, "यह मेरा दूसरा लोकसभा चुनाव का मतदान है. मैं पहले ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दो बार मतदान कर चुकी हूं. मैं हमेशा अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करती हूं और यह देश के प्रति मेरा कर्तव्य भी है."

Share Now

Tags

Lok Sabha election Lok Sabha Election 2024 Voting अरक्कोणम अरणी अलवर इरोड करूर करौली-धौलपुर कल्लाकुरिची कांचीपुरम कुड्डालोर कृष्णागिरी कैराना कोयंबटूर गंगानगर चिदम्बरम चूरू चेन्नई ईस्‍ट चेन्नई साउथ चेन्नई सेंट्रल जयपुर जयपुर ग्रामीण जारी झुंझुनू डिंडीगुल तंजावुर तिरुचिरापल्ली तिरुप्पुर तिरुवन्नामलाई तिरुवल्लुर तेनकासी थूथुक्कुडी थेनी दौसा धर्मपुरी नगीना नागपट्टिनम नामक्कल नीलगिरी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश पीलीभीत पेरम्बलुर पोलाची बिजनौर बीकानेर भरतपुर मतदान मदुरै मयिलादुथुराई मुजफ्फरनगर मुरादाबाद रामनाथपुरम लोकसभा चुनाव विरुधुनगर विलुप्पुरम वेल्लोर शिवगंगा शुरू श्रीपेरंबदूर सलेम सहारनपुर सीकर

\