Lok Sabha Election 2024: 'अगर आप मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं, तो कमल का बटन दबाएं', अमित शाह ने की अपील
Credit -ANI

प्रयागराज, 19 मई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जो लोग देश में एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं, उन्हें कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लद्दाख में दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा मतदान केंद्र! सोमवार को 1.84 लाख लोग डालेंगे वोट

प्रयागराज के सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है. वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे? सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने और लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, यही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है."

अमित शाह ने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया, तो वे एक बार फिर धारा 370 को बहाल करेंगे. तीन तलाक और सीएए को रद्द कर देंगे."

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने ही 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया और कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं. इन दलों के नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया. उन्होंने प्रयागराज में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की.