लोकसभा चुनाव 2019: रामदास आठवले की बीजेपी-शिवसेना को कड़ी चेतावनी, कहा- दलित वोट को कम ना आंके
रामदास आठवले (Photo Credits: IANS)

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Election 2019) को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना- बीजेपी (Shivsena- BJP) की बीच गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में दोनों पार्टी के नेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनाव में दलित वोटर को कम नहीं आंकना चाहिए. उनके इस फैसले से लोगों के बीच गलत मैसेस जाएगा. इसका नुकसान भी लोकसभा के चुनाव में उन्हें हो सकता है.

रामदास आठवले को गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिलने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से काफी नाराज है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी-शिवसेना के नेताओं के फैसले से नाराज हूं. बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना को 23 सीट मिली हैं. आरपीआई को कम से कम एक लोकसभा सीट मिलनी चाहिए ती. मैंने मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.'' लेकिन उनके बारे में विचार नहीं किया गया. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर रामदास अठावले ने जताई नाराजगी, कहा- फैसले पर पुनर्विचार हो

बता दें कि लोकसभा चुनाव में माहराष्ट्र में शिवसेना- बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ है. गठबंधन के तहत बीजेपी  25 सीट तो वहीं शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.