लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी खेल सकते है बड़ा दांव, स्विस बैंक में काला धन रखने वाले लोगों का जारी कर सकते हैं नाम
काला धन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Government) पर दवाब बना रहा है. ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से जो खबरें आ रही है. उसके मुताबिक पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव खेल सकते है
नई दिल्ली: काला धन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Government) पर दवाब बना रहा है. ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से जो खबरें आ रही है. उसके मुताबिक पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव खेल सकते है. सूत्रों की माने तो जल्द ही स्विस बैंक (Swiss Bank) में भारतीय लोगों के खाते को लेकर जानकारी भारत सरकार के हाथ लगने वाली है. जिसके बाद सरकार की तरफ से स्विस बैंक में रखे भारतीय लोगों के नाम को जारी किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि स्विजरलैंड के अधिकारियों ने भारतीय खातों की जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इंडियन एक्सप्रेस खबर के हवाले से माने तो स्विस अधिकारियों ने एचएसबीसी बैंक (HSBC) में भारतीय खाता धारकों से इस संबंध में लिखित सहमति प्रदान करने के लिए इन सभी को नोटिस जारी किया हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2008 में स्विट्जरलैंड की फेडरल अदालत ने ऐसे खातों की जानकारी देने के लिए आदेश दिया था जिसके बाद से ही ये प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह भी पढ़े: स्विस बैंकों में इतने प्रतिशत बढ़ा भारतीयों का पैसा, मोदी सरकार में पहली बार हुई बढ़ोत्तरी
भारतीय खाता धारकों को जारी किया गया नोटिस
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले स्विस फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन ( Swiss Federal Tax Administration)की तरफ से भारतीय खाता धारकों को इस मामले में नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि भारत ने जो खातों से जुडी जानकारी की मांग बैंक से की है वो दोनों देशों के बीच हुए दोहरे कराधान समझौते के अंतर्गत है. वहीं बैंक की तरफ से जारी किये गए नोटिस में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2011 से भारतिया व्यक्तिगत खातों की जानकारी दी जाए.
खाता धारक दे सहमती पत्र
स्विस फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन आदेश के साथ ही स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों से एक सहमति पत्र देने के लिए भी कहा गया है. इस सहमति पात्र में साफ तौर पर लिखा है, '' भारतीय अधिकारियों ने जो सूचना मांगी है वह देने के लिए वह सहमति देते हैं.''
गौरतलब हो कि साल 2011 में स्विट्जरलैंड के एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खातों के नाम फ्रांस की और से प्राप्त हुए थे. इसके 4 साल बाद 2015 में एक अन्य खुलासा हुआ था जिसमे कि स्विस बैंक में 1195 भारतीयों के खाते होने की जानकारी मिली थी. इससे पहले फ्रांस ने एचएसबीसी में करीब 700 भारतीयों के नाम पर खातों की जानकारी साल 2011 में दी थी.