Locust Attack: उत्तर प्रदेश के आगरा में टिड्डी दल का आक्रमण, टिड्डियों को भगाने के लिए ड्रोन से किया जा रहा है केमिकल का छिड़काव

देश में कोरोना ने पहले ही अपना कहर बरपाया हुआ है. इसके साथ ही टिड्डी दल ने भी आम जनता की चिंता बढ़ा रखी है. टिड्डियों ने बड़ी संख्या में पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान से भारत में घुसे टिड्डियों ने राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कहर बरपाया हुआ है. इसी कड़ी में यूपी के आगरा में टिड्डी दल ने काफी नुकसान फसलों सहित पेड़-पौधों को हुआ है.

टिड्डियों को भगाने के लिए ड्रोन से किया जा रहा है केमिकल का छिड़काव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना ने पहले ही अपना कहर बरपाया हुआ है. इसके साथ ही टिड्डी दल ने भी आम जनता की चिंता बढ़ा रखी है. टिड्डियों ने बड़ी संख्या में पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान से भारत में घुसे टिड्डियों ने राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कहर बरपाया हुआ है. इसी कड़ी में यूपी के आगरा में टिड्डी दल ने काफी नुकसान फसलों सहित पेड़-पौधों को हुआ है. आगरा में टिड्डी दल पर कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल प्रशासन कर रही है.इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में कृषि विभाग की टीमें मुस्तैद हैं.

कृषि विभाग के सहायक निदेशक एसएन सिंह ने बताया कि टिड्डियों पर ड्रोन के जरिए केमिकल का छिडकाव किया जा रहा है. इसके साथ ही अब तक 60 फीसदी टिड्डियों को मार दिया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से टिड्डियों का खात्मा करने के लिए चार ड्रोन हमें दिए गए हैं. यह भी पढ़ें-Locust Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में दिखा टिड्डी दल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में टिड्डियों के दिखाई देने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आम जनता से कहा गया है कि टिड्डी दल से बचाव के लिए निर्देशों का सही से पालन करें.

Share Now

\