लॉकडाउन: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने, SSP ने मांगी माफी और मामले की जांच के दिए आदेश
देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर लॉकडाउन का फैसला किया गया है. हर राज्य में इसे सही तरीके से लागू करने का आग्रह पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सरकारों से किया है. लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील बार-बार सरकार कर रही है. बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. वैसे लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलो को लेकर लॉकडाउन का फैसला किया गया है. हर राज्य में इसे सही तरीके से लागू करने का आग्रह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी सरकारों से किया है. लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील बार-बार सरकार कर रही है. बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. वैसे लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 25 मार्च यानि बुधवार का है. जो बदायूं में पुलिस की बर्बरता को उजागर कर रहा है. इसके साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने घरों को लौट रहे लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के नाम पर कंधे पर बैग रखकर जमीन पर बिठाकर चलवाया है. यह भी-लॉकडाउन: राजस्थान के प्रतापगढ़ में घरों से बाहर निकले युवकों को पुलिस ने दी ये सजा, वीडियो वायरल
ANI का ट्वीट-
वही मामला प्रकाश में आने के बाद बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दुख जताते हुए माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.