बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- पीएम केयर्स के पैसे से प्रवासी मजदूरों को भेजें घर
देश में प्रवासी मजदूरों के गहराते संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में सुझाव देते हुए कहा कि पीएम केयर्स से जारी एक हजार करोड़ रुपये से मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था हो,यह पहल केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए.
नई दिल्ली: देश में प्रवासी मजदूरों के गहराते संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में सुझाव देते हुए कहा कि पीएम केयर्स से जारी एक हजार करोड़ रुपये से मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था हो,यह पहल केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए. भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी केंद्र सरकार दिन-रात इस संकट से देशवासियों को उबारने के लिए प्रयास कर रही है.
आपके द्वारा सीएपीएफ की कैंटीनों में स्वदेशी की पहल स्वागत योग्य है,टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से आपको प्रवासी मजदूरों के पैदल घर जाने के बारे में जानकारी होगी, प्रवासी मजदूरों का विषय चर्चाओं में आकर बहुत तूल पकड़ रहा है. ओम माथुर ने आगे कहा, "प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर एक राज्य से दूसरे राज्यों में पैदल जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इतना कुछ किया लेकिन इस संकट की घड़ी में राज्यों के आपस के नीतिगत विरोध के कारण प्रवासी मजदूर बहुत परेशान हैं। ये सब हमारे ही लोग हैं," यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: कोल्हापुर जिले में सैकड़ों प्रवासी मजदूर राजमार्ग पर हुए एकत्र, घर भेजने की मांग की
उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड से एक हजार करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों के लिए आवंटित की गई है। उस राशि का उपयोग मजदूरों को उनके घर तक सहज और सुलभ रूप से पहुंचाने में किया जाए तो उचित होगा. इसकी व्यवस्था केंद्रीय स्तर पर करना उचित होगा, जिससे राज्यों के टकराव की कीमत प्रवासी मजदूरों को न उठानी पड़ी,