पटना: बिहार (Bihar) में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार (Bohar Govt) ने पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. संक्रमण रोकने के लिए बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान इमरजेंसी सर्विस सेवाएं जारी रहेंगी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला हुआ. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बताया, बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
डिप्टी सीएम ने बताया, 16 से 31 जुलाई तक के लॉकडाउन के लिए गाइडलाइंस तैयार की जा रही है. सुशील कुमार मोदी ने कहा, कोरोना महामारी की ना कोई दवा है ना टीका. इससे बचाव का सिर्फ एक ही माध्यम है, हम सभी अपने चेहरे को मास्क से ढकें साथ ही अन्य सावधानियां बरते तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं और इसे हरा सकते हैं. यह भी पढ़े: पटना में बीजेपी के दफ्तर में कोरोना की एंट्री, 24 लोग मिले वायरस से पॉजिटिव.
नई गाइडलाइंस होंगी जारी-
Lockdown to be imposed in the state from 16 to 31 July to curb the spread of #COVID19. Guidelines are being prepared: Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi (File pic) pic.twitter.com/sGz9AYicUO
— ANI (@ANI) July 14, 2020
इससे पहले पटना में आज कुल 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये कार्यकर्ता कथित तौर पर पटना बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की गतिविधियों में शामिल थे. बता दें कि राज्य भर कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.
इस बीच बिहार सरकार भी कथित तौर पर परीक्षणों की अपर्याप्त संख्या को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,853 है, जिसमें 160 से अधिक मौतें शामिल हैं. अनलॉक- 2 में बिहार में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.