पटना, 4 अगस्त : केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है. इस बीच, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) प्रस्तावित बदलावों का अध्ययन करने के बाद अपना रुख साफ करेगी. चिराग पासवान ने कहा, “वक्फ बोर्ड के बारे में अभी जानकारी सामने आई है. सरकार किन-किन चीजों में बदलाव करेगी, उनके बारे में पढ़ा जाएगा और फिर हमारी पार्टी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करेगी.”
चिराग पासवान ने द्रमुक नेता एस.एस. शिवशंकर के भगवान राम पर दिए विवादित बयान को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “द्रमुक और उनके नेताओं का यही काम है. वे लोग सनातन को डेंगू-मलेरिया कहने वाले लोग हैं. वे प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं. मेरा सवाल उनके घटक दलों से है. राहुल गांधी, संसद में महादेव की तस्वीर को दिखाते हैं. और अब उनके सहयोगी दल के नेता भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिससे इनकी सोच साफ दिखाई देती है." यह भी पढ़ें : धारावी पुनर्विकास योजना को मिला बल, स्थानीय निकाय ने सरकारी सर्वेक्षण का समर्थन किया
वक्फ बोर्ड के एक्ट में सुधार के केंद्र सरकार के प्रस्तावों पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी कुछ बदलावों का समर्थन किया है तो कुछ का विरोध किया है. हालांकि फिलहाल सिर्फ कयासबाजी के आधार पर प्रतिक्रिया आ रही है क्योंकि सरकार ने बदलावों का मसौदा सार्वजनिक नहीं किया है.













QuickLY