हाथरस हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि: Live Breaking News Headlines & Updates, July 2, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी.

02 Jul, 22:41 (IST)

उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ की घटना पर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. ने बताया, "मृतकों की संख्या 116 है और घायलों की संख्या 18 है."

02 Jul, 20:00 (IST)

राहुल गांधी के बयान का विरोध गुजरात में भी हो रहा है. अहमदाबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विरोध करने के समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई.

02 Jul, 19:03 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

02 Jul, 18:38 (IST)

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

02 Jul, 14:29 (IST)

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृज भूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्थगित कर दी है, जिसमें विदेश यात्रा के दौरान ठहरने के दस्तावेज आदि तलब करने की मांग की गई थी. अगली सुनवाई की तारीख 11 जुलाई है.

02 Jul, 13:32 (IST)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धापा के शैराबाद में एक इंजन ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. 5 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

02 Jul, 12:49 (IST)

झारखंड के रांची में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थित पैदा हो गई है.

02 Jul, 11:04 (IST)

केंद्र में सरकार गठन के बाद आज दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. जिस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए गैरजरूरी बयानबाजी से बचने को कहा है.

02 Jul, 10:02 (IST)

दिल्ली में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी शामिल होने के लिए संसद परिसर पहुंचे है.

02 Jul, 09:25 (IST)

हरियाणा के करनाल में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां तरौरी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से कई ट्रनों के आवाजाही पर असर पड़ा हैं

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, July 2, 2024:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. यह मामला साल 2018 का है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है। राहुल गांधी पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जिस मामले में उनके खिलाफ यूपी में एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दर्ज है.

राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था. यह भी पढ़े: Modi Surname Comment Case: मोदी सरनेम टिप्पणी केस में राहुल गांधी पर 6 जुलाई को होगा रांची कोर्ट में चार्ज फ्रेम

बताना चाहेंगे कि कोर्ट में बीते दिनों राहुल गांधी को हाजिर नहीं होने पर वारंट जारी किया था. जिसके बाद राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए. फिलहाल राहुल गांधी जमानत पर है. लेकिन केस से पूरी तरह बरी नहीं होने की वजह से राहुल गांधी के खिलाफ अभी भी सुनवाई चल रही है.

Share Now

\