उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ की घटना पर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. ने बताया, "मृतकों की संख्या 116 है और घायलों की संख्या 18 है."
हाथरस हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि: Live Breaking News Headlines & Updates, July 2, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी.
Live Breaking News Headlines & Updates, July 2, 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. यह मामला साल 2018 का है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है। राहुल गांधी पर कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जिस मामले में उनके खिलाफ यूपी में एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दर्ज है.
राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था. यह भी पढ़े: Modi Surname Comment Case: मोदी सरनेम टिप्पणी केस में राहुल गांधी पर 6 जुलाई को होगा रांची कोर्ट में चार्ज फ्रेम
बताना चाहेंगे कि कोर्ट में बीते दिनों राहुल गांधी को हाजिर नहीं होने पर वारंट जारी किया था. जिसके बाद राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए. फिलहाल राहुल गांधी जमानत पर है. लेकिन केस से पूरी तरह बरी नहीं होने की वजह से राहुल गांधी के खिलाफ अभी भी सुनवाई चल रही है.