महाराष्ट्र: कल अमरावती में मेलघाट के आदिवासी समुदाय के सदस्यों द्वारा कथित रूप से हमला करने के बाद 15 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए.
23 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अमरावती में आदिवासी समुदाय ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 15 से अधिक घायल
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लोगों को सर्दी और प्रदूषण जैसी दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कड़ाके की इस ठंड और घना कोहरा होने के कारण 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लोगों को सर्दी और प्रदूषण जैसी दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कड़ाके की इस ठंड और घना कोहरा होने के कारण 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस ठंड में कोहरे और धुंध के कारण स्कूल को कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकार ने लोगों से अपील किया है कि अपने घरों से बाहर ना निकलें.
वहीं, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे का बेहद शानदार आगाज किया है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले 15 ओवर में 3 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए खतरनाक मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो और रॉस टेलर को चलता कर दिया हैं. बता दें कि विराट की टीम ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची है.
वैसे, आज देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती मनाई जा रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी दिलाने के मकसद से ही द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने 'आजाद हिंद सरकार' और 'आजाद हिंद फौज' का गठन किया. उन्होंने देश के सभी युवाओं को अपना प्रसिद्ध नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' दिया था. उनके इन्हीं विचारों को भांपते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें कोलकाता में नजरबंद कर दिया था.
आज बाला साहेब ठाकरे की भी जयंती है. बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था. उन्होंने 'फ्री प्रेस जर्नल' से मुंबई में एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके कार्टून टाइम्स ऑफ इंडिया में भी प्रकाशित होते थे. बाला साहेब ठाकरे ने 'मराठी माणूस' के अधिकारों के लिए और दक्षिण भारतीय लोगों की संख्या बढ़ने का विरोध करने के लिए उन्होंने 1960 में साप्ताहिक पत्रिका 'मार्मिक' की शुरुआत की थी.