YSR कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए TDP नेता गोलापल्ली सूर्या राव: Live Breaking News Headlines & Updates, February 28, 2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर विचार करने के लिए गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. बैठक से एक दिन पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न राज्यों के कोर ग्रुप के नेताओं संग बैठक करने वाले हैं.

28 Feb, 16:07 (IST)

आंध्र प्रदेश में TDP नेता और पूर्व मंत्री गोलापल्ली सूर्या राव आधिकारिक तौर पर YSR कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

28 Feb, 15:26 (IST)

CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

28 Feb, 14:13 (IST)

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा है और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा दिया है. हम बहुमत साबित करेंगे. हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी.

28 Feb, 12:51 (IST)

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीन पन्नों का लेटर भेजा है.

28 Feb, 11:50 (IST)

असम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राणा गोस्वामी ने केसी वेणुगोपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

28 Feb, 11:42 (IST)

आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली के LG विनय कुमार ने केजरीवाल सरकार की सोलर पॉलिसी पर रोक लगा दी है. CM केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोलर पॉलिसी का ऐलान किया था. सोलर पॉलिसी से दिल्ली के बिजली के बिल जीरो होने थे.

28 Feb, 11:05 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने क्रॉस वोटिंग के लिए सीधे तौर पर सीएम सुक्खु को जिम्मेदार ठहराया.

28 Feb, 10:12 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर है. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

28 Feb, 09:14 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी दोषी संथन को जेल से रिहा कर दिया गया. लेकिन बीमारी के चलते संथन का चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में निधन हो गया.

28 Feb, 08:25 (IST)

तेलंगाना के कुथबुल्लापुर में एक अपार्टमेंट में बीती रात आग लग गई थी. आग लगने के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का महौल पैदा हो गई. राहत वाली बात है कि दमकल की टीम समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.


Live Breaking News Headlines & Updates, February 28, 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर विचार करने के लिए गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को संभावित पार्टी सीईसी की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न राज्यों के कोर ग्रुप के नेताओं संग बैठक करने वाले हैं. बैठक में सीट वाइज उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करेंगे.

बताया जा रहा है कि शाह और नड्डा इस बैठक को गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम और झारखंड सहित लगभग 8 राज्यों के प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा करेंगे. यह भी पढ़े: MP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटका, कई नेता हुए बीजेपी में शामिल

बुधवार को होने वाली बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राज्यवार गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम सहित विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महासचिव सहित कोर ग्रुप के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

Share Now

\