एनसीबी ने दिल्ली में की इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, कई देशों के नागरिक करते थे संचालित: Live Breaking News Headlines & Updates, February 12, 2024

बिहार में 28 जनवरी को बनी एनडीए सरकार आज यानी 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट पास करना है. राजद के 'खेला होने' के दावे के बीच करीब सभी दल सतर्क हैं और अपने विधायकों को सहेजने में जुटे हैं.

12 Feb, 23:30 (IST)

एनसीबी दिल्ली जोनल यूनिट द्वारा एनसीआर क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और दुबई से संचालित अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें भारतीय, मैक्सिकन, कनाडाई और ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं. एनसीबी ने लुधियाना में एक ड्रग्स की लैब का भंडाफोड़ किया. इस ऑपरेशन के दौरान 15.106 किलो मेथ (बर्फ), 9 किलो स्यूडोएफ़ेड्रिन और दूसरे ड्रग्स को जब्त किया. तीन मैक्सिकन मेथ केमिस्टों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ट्वीट देखें: 

12 Feb, 19:58 (IST)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 में आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. संसद के ऊपरी सदन में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को भाजपा द्वारा चुना गया है. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा की है. मदन राठौर, चुन्नीलाल गरासिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

ट्वीट देखें:

12 Feb, 17:58 (IST)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हिंसा को लेकर बीजेपी विधायकों ने पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. प्रश्नकाल की शुरुआत से ही भाजपा विधायकों ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में मौजूदा अशांति को लेकर टीएमसी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जो एक बड़े राजनीतिक विवाद में तब्दील हो गया है.

वीडियो देखें:

12 Feb, 16:39 (IST)

भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है. वह तीन दिनों तक और ED की रिमांड पर रहेंगे.

12 Feb, 15:50 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया, विश्वासमत के पक्ष में पड़े 129 वोट

12 Feb, 13:48 (IST)

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह BJP का दामन थाम सकते हैं.

12 Feb, 12:16 (IST)

13 फरवरी को किसान मार्च के मद्देनजर पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दी जानकारी

12 Feb, 10:54 (IST)

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की जलकर मौत

12 Feb, 10:03 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा से फिर शुरू की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', आज 12 किलोमीटर बस यात्रा और 5 किलोमीटर पद यात्रा करेंगे.

12 Feb, 08:15 (IST)

13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, गाजीपुर बॉर्डर को किया सील


Live Breaking News Headlines & Updates, February 12, 2024: बिहार में 28 जनवरी को बनी एनडीए सरकार आज यानी 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट पास करना है. राजद के 'खेला होने' के दावे के बीच करीब सभी दल सतर्क हैं और अपने विधायकों को सहेजने में जुटे हैं. ऐसे में बिहार में  सियासी पारा भी उबाल पर है. किसी भी दल के नेता इस मसले पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन सभी दल अपने विधायकों को सहेजने में जुटे हैं.

फ्लोर टेस्ट को लेकर पक्ष की तरफ जहां दावा किया जा रहा है कि फ्लोर में एनडीए कामयाब होगी. वहीं विपक्ष यानि तेजस्वी यादव की तरफ से कहा जा रहा है कि खेल होगा. यह भी पढ़े: Bihar Floor Test: बिहार में रातभर चला चूहे-बिल्ली का खेल! अब निगाहे फ्लोर टेस्ट पर टिकी, नीतीश बचा पाएंगे सरकार या तेजस्वी करेंगे ‘खेला’?

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की आवश्यकता है. वर्तमान नीतीश सरकार के पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि एनडीए  विधानसभा में  विश्वास मत साबित करने में कामयाब होगी.

Share Now

\