Bihar Floor Test Today: बिहार विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होगा, जिसमें नितीश सरकार को विश्वास मत साबित करना होगा. एक तरफ जहां महागठबंधन का साथ NDA के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बहुमत साबित करना है. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी बाहे चढ़ा ली है. उन्होंने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा था कि बिहार में खेला होने वाला है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू के कुछ विधायक आरजेडी के पाले में आ सकते हैं.
जीतनराम मांझी का फोन स्विच ऑफ, जेडीयू के 3 विधायक गायब
बिहार में पक्ष हो या विपक्ष सभी अपने विधायकों को सेंधमारी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस के सभी विधायक शनिवार शाम से ही तेजस्वी यादव के आवास ठहरे हुए हैं. वहीं रविवार की देर रात तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि RJD विधायक चेतन आनंद के लापता होने की शिकायत थाने में की गई थी. चेतन के छोटे भाई ने मिसिंग रिपोर्ट फाइल की है. वहीं जीतनराम मांझी का फोन रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के तीन विधायक भी गायब हैं.
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के लिए चिंता का विषय यह है कि उसके 3 विधायक रविवार शाम को सीएम नीतीश कुमार की तरफ से पटना में बुलाई गई विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक में फिर से शामिल नहीं हुए थे. ये भी पढ़ें- BREAKING: बिहार में तेजस्वी यादव के घर पर पुलिस की रेड, लापता RJD विधायक चेतन आनंद की तलाश में पहुंचे आधिकारी
यहां समझे सीटों का गणित
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में नीतीश कुमार की JDU, भाजपा (BJP), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAM-S) और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं, जिनकी कुल संख्या 128 है.
विपक्षी 'महागठबंधन' के 114 विधायक हैं, जिनमें RJD, कांग्रेस और 3 वाम दलों के विधायक शामिल हैं. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से JDU के पास 45 विधायक हैं, जबकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास 79 विधायक हैं.
वहीं, उसके गठबंधन सहयोगी HAM-S के पास 4 विधायक हैं. इसके अलावा NDA को एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है. इस तरह 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA के विधायकों की कुल संख्या 128 है.
विपक्षी खेमें की बात करें तो RJD, कांग्रेस और तीन वामपंथी दलों के महागठबंधन के पास बहुमत हासिल करने के लिए 8 विधायक कम हैं. बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए गठबंधन को 122 विधायकों की जरूरत है.
फिलहाल फ्लोर टेस्ट का नतीजा भविष्यवाणी करना मुश्किल है. राजनीतिक पंडित अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि नीतीश कुमार के पास बहुमत है, इसलिए वह आसानी से फ्लोर टेस्ट जीत जाएंगे. वहीं कुछ का मानना है कि विपक्ष नीतीश कुमार के कुछ विधायकों को तोड़कर सरकार गिरा सकता है.
निगाहें फ्लोर टेस्ट पर टिकी
आज नतीजा जो भी हो, बिहार की सियासत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसलिए सभी की निगाहें आज के फ्लोर टेस्ट पर टिकी हुई हैं.