AAP नेता संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आए: Live Breaking News Headlines & Updates, April 3, 2024

आज सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पीएम आवास में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस अहम बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

03 Apr, 20:38 (IST)

AAP नेता संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आए. उन्होंने कहा, यह जश्न मनाने का नहीं संघर्ष का वक्त है.

03 Apr, 19:50 (IST)

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी सांसद संजय सिंह की रिहाई से पहले तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी.

03 Apr, 19:47 (IST)

कोयंबटूर, तमिलनाडु: एडयारपालयम स्थित एक कपास के गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

03 Apr, 18:40 (IST)

कोटा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस का एक भी सीट पर खाता भी नहीं खुल पाया था.

03 Apr, 18:04 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय दौरे उत्तराखंड जा रहे हैं. चार अप्रैल को टिहरी तो 5 अप्रैल को हरिद्वार में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए रोड शो करेंगे.

03 Apr, 17:07 (IST)

गुजरात के मोरबी में पनेली रोड पर विनायक कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. एजी लगने के बाद आग की लपटे ऊपर तक उठ रही है.

03 Apr, 16:36 (IST)

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी और नागपुर से लोकसभा के उम्मीदवार नितीन गडकरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मुख्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई हैं.

03 Apr, 15:21 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए.

03 Apr, 14:30 (IST)

वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाया. राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है.

03 Apr, 12:23 (IST)

बिहार के सारण से RJD उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज छपरा में चुनाव प्रचार किया. 

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, April 3, 2024: ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान ने ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए निकासी सलाह दी है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट के बड़े क्षेत्रों तक 3 मीटर तक की सुनामी लहरें पहुंचने की आशंका है,

ताइवान में आए भुकंप के बाद अब तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां भूकंप के कारण कई जगह इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जापान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि द्वीप के पूर्वी तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए केरल के वायनाड में कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले राहुल गांधी हां एक रोड शो भी करेंगे. वहीं CPI के महासचिव डी राजा की पत्नी और CPI उम्मीदवार एनी राजा भी राहुल के खिलाफ आज वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

आज सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पीएम आवास में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस अहम बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां छावनी इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं.

Share Now

\