AAP नेता संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आए. उन्होंने कहा, यह जश्न मनाने का नहीं संघर्ष का वक्त है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी सांसद संजय सिंह की रिहाई से पहले तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कल उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी.
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) workers gather outside Tihar Jail ahead of party MP Sanjay Singh's release.
The Supreme Court yesterday granted him bail in the Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/47o1BHydBM— ANI (@ANI) April 3, 2024
कोयंबटूर, तमिलनाडु: एडयारपालयम स्थित एक कपास के गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH कोयंबटूर, तमिलनाडु: एडयारपालयम स्थित एक कपास के गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/Cnc74m4HYF— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
कोटा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस का एक भी सीट पर खाता भी नहीं खुल पाया था.
#WATCH | BJP leader Om Birla filed nomination from Rajasthan's Kota Lok Sabha constituency today pic.twitter.com/9eHVa95glf— ANI (@ANI) April 3, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय दौरे उत्तराखंड जा रहे हैं. चार अप्रैल को टिहरी तो 5 अप्रैल को हरिद्वार में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए रोड शो करेंगे.
BJP National President JP Nadda during his two-day visit to Uttarakhand from tomorrow will address public rallies in Pithoragarh and Vikas Nagar under Tehri Garhwal Lok Sabha constituency on 4th April. On 5th April, he will hold a road show in Haridwar. pic.twitter.com/PkLZzfjSu3— ANI (@ANI) April 3, 2024
गुजरात के मोरबी में पनेली रोड पर विनायक कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. एजी लगने के बाद आग की लपटे ऊपर तक उठ रही है.
#WATCH मोरबी, गुजरात: पनेली रोड पर विनायक कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में आग लगी, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/24VvJYU2Ut— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी और नागपुर से लोकसभा के उम्मीदवार नितीन गडकरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मुख्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई हैं.
Maharashtra Pradesh Congress Committee files complaint with Chief Electoral Officer against BJP and its Nagpur candidate Nitin Gadkari for allegedly violating Model Code of Conduct.
The letter reads, "Despite clear directives from the Election Commission regarding the… pic.twitter.com/syU0yX8Kta— ANI (@ANI) April 3, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/T8S0VNNFao— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाया. राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है.
#WATCH केरल: वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, "ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के लोग संविधान और… https://t.co/PJBsApqszL pic.twitter.com/EbHUIap4Te— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
बिहार के सारण से RJD उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज छपरा में चुनाव प्रचार किया.
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Bihar: RJD president Lalu Prasad Yadav's daughter Rohini Acharya, who is contesting from Saran constituency as an RJD candidate, campaigns in Chapra. pic.twitter.com/T83GnY6Jt9— ANI (@ANI) April 3, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 3, 2024: ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान ने ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए निकासी सलाह दी है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट के बड़े क्षेत्रों तक 3 मीटर तक की सुनामी लहरें पहुंचने की आशंका है,
ताइवान में आए भुकंप के बाद अब तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां भूकंप के कारण कई जगह इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जापान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि द्वीप के पूर्वी तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए केरल के वायनाड में कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले राहुल गांधी हां एक रोड शो भी करेंगे. वहीं CPI के महासचिव डी राजा की पत्नी और CPI उम्मीदवार एनी राजा भी राहुल के खिलाफ आज वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
आज सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पीएम आवास में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस अहम बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां छावनी इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं.