22 Apr, 22:40 (IST)

AIMIM प्रमुख ओवैसी बिहार के किशनगंज के दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया.

22 Apr, 20:36 (IST)

भारत सरकार की तरफ से जिन हस्तियों के नाम पद्म पुरस्कार देने का ऐलाना हुआ है. उन प्रमुख हस्तियों में पूर्व उप राष्ट्रपित वेंकैया नायडू, राम नाईक मिथुन को राष्ट्रपति के हाथों सोमवार को सम्मानित किया गया.Video:

22 Apr, 20:08 (IST)

चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों के आठ मतदान केंद्रों पर हुए लोकसभा चुनाव को 'अमान्य' घोषित कर दिया है और बुधवार को इन केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने की घोषणा की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

22 Apr, 19:52 (IST)

फिल्म अभिनेता गोविंदा सोमवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा पहुंचे. जहां पर उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार प्रतापराव गणपतराव जाधव के समर्थन में रोड शो किया.

22 Apr, 18:57 (IST)

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ यहां मानहानि के एक मामले की सुनवाई अब 2 मई को होगी. राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं। एमपी एमएलए अदालत के जज के तबादले के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख तय की गई है.

22 Apr, 16:57 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोमवार क पार्टी के लिए रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

22 Apr, 16:32 (IST)

गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया. कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म कैंसिल होने और 8 निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद यहां बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है.

22 Apr, 15:45 (IST)

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स के जरिए ये शुभकामनाएं दी हैं.

22 Apr, 15:38 (IST)

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से तेज प्रताप और बलिया से सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है.

22 Apr, 12:50 (IST)

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, April 22, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

PM मोदी आज गुजरात के राजकोट में करेंगे चुनावी रैली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. वह राजकोट में एक बड़ी रैली कर जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूपी का दौरा करेंगे. यहां वे आज अलीगढ़, हाथरस में रैलियां और जनसभा करेंगे.

राहुल गांधी आज केरल में करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. वह केरल के अलाप्पुझा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, केरल की सभी लोकसभा सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे कांकेर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की छत्तीसगढ़ में तीन जगहों पर चुनावी सभाएं होंगी. इसके तहत वो बिलासपुर लोकसभा सीट के लोरमी में सुबह 10.45 बजे, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में दोपहर 12.30 बजे और रायपुर लोकसभा सीट के चंद्रखूरी में दोपहर 2 बजे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.