शराब तस्कर ने गुजरात पुलिस पर की फायरिंग, 25 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

गुजरात के दाहोद जिले में एक शराब तस्कर ने एक पुलिस दल पर सात राउंड फायरिंग की. तस्कर ने उस समय फायरिग की थी जब पुलिसकर्मियों ने उसके वाहन को रोकने का प्रयास किया था.

देश IANS|
Close
Search

शराब तस्कर ने गुजरात पुलिस पर की फायरिंग, 25 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

गुजरात के दाहोद जिले में एक शराब तस्कर ने एक पुलिस दल पर सात राउंड फायरिंग की. तस्कर ने उस समय फायरिग की थी जब पुलिसकर्मियों ने उसके वाहन को रोकने का प्रयास किया था.

देश IANS|
शराब तस्कर ने गुजरात पुलिस पर की फायरिंग, 25 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस (Photo Credits PIT)

दाहोद (गुजरात), 11 जनवरी : गुजरात (Gujarat) के दाहोद जिले में एक शराब तस्कर ने एक पुलिस दल पर सात राउंड फायरिंग की. तस्कर ने उस समय फायरिग की थी जब पुलिसकर्मियों ने उसके वाहन को रोकने का प्रयास किया था. पुलिस ने बचाव में शराब तस्कर व उसके साथियों पर चार राउंड फायरिंग भी की. लेकिन वह भागने में कामयाब रहे, मगर पुलिस ने आईएमएफएल का एक बड़ा स्टॉक जब्त कर लिया. घटना मंगलवार रात की है और पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

राज्य पुलिस निगरानी सेल (एसएमसी) के पुलिस निरीक्षक आरएस पटेल ने सागतला पुलिस थाने में अपनी शिकायत में कहा, एसएमसी को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर भीखा राठवा और उसके सहयोगी आईएमएफएल के बड़े स्टॉक की तस्करी कर रहे हैं और वे धनपुरा-पंचियासाल रोड से गुजरेंगे. यह भी पढ़ें : विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना के बाद टीम ने एक बैरिकेड बनाया था. पुलिस ने जब राठवा के वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसने वाहन को रोकने के बजाय, पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की और गोलियां चला दीं. राठवा ने पुलिस पर कुल सात राउंड फायरिंग की. बचाव में, पुलिसकर्मियों ने उस पर चार राउंड फायर भी किए. हालांकि, शराब तस्कर और उसके साथी भागने में सफल रहे.

शिकायत में, अधिकारी ने कहा कि पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, लेकिन पुलिस भारी मात्रा में आईएमएफएल और चार वाहनों को जब्त करने में सफल रही. पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में शराब तस्कर राठवा और 24 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot