उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के नुराणू जंगलों में 2 सितंबर को हुई एक दर्दनाक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद चरवाहों से पूरी जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बकरियों का झुंड खुले आसमान के नीचे हल्की बारिश के दौरान गीली घास पर चर रहा था.
उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम यात्रा में अब तक 183 लोगों की मौत.
इसी दौरान अचानक आसमान में बिजली कड़की और देखते ही देखते 30 बकरियां इसकी चपेट में आ गईं. यह घटना जंगल में मौजूद अन्य पशुओं और चरवाहों के लिए भी एक बड़ा सदमा था. प्रशासन द्वारा की जा रही जांच में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में कैसे बचा जा सकता है और प्रभावित परिवारों को क्या मदद दी जा सकती है.
वीडियो आया सामने
बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से उत्तरकाशी में 30 बकरियों की मौत।
मोरी ब्लॉक के नुरानू के जंगलों में ये हादसा हुआ। किसान के पास फसल के अलावा उसके पशु ही सबसे बड़ा धन होता है।
पशुपालन मंत्री @BahugunaUK ji, आप संज्ञान लेंगे तो इस पशुपालक की मदद हो जाएगी, अन्यथा बाक़ी सब तो चल ही… pic.twitter.com/ZGeOXC0fxN
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) September 2, 2024
अधिकारियों का कहना है कि आकाशीय बिजली से होने वाले हादसे दुर्लभ होते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और दुख की लहर फैला दी है. ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली के खतरों को लेकर जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है, ताकि इस तरह की त्रासदियों से बचा जा सके.