हिमाचल प्रदेश: मंडी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता दर्ज
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोई हताहत नहीं हुआ है...
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोई हताहत नहीं हुआ है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मंडी जिले के कई हिस्सों में तड़के 4.32 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मंडी क्षेत्र था.
बता दें कि इससे पहले एक मार्च को भी भूकंप आया था. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया था कि सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: भूकंप के बाद बिल्डिंग की 53वीं मंजिल से निचे गिरने लगा स्विमिंग पूल का पानी, फिर जो हुआ देखें VIDEO
उन्होंने यह भी कहा था कि भूकंप का केंद्र चंबा से पांच किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित था. आसपास के इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. चंबा समेत राज्य के ज्यादातर हिस्से भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते रहते हैं.