हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता दर्ज
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 11.40 बजे कई क्षेत्रों में कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप (Earthquake) का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) की सीमा से लगा चंबा था.वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 2-3 मार्च को अत्यधिक बारिश व बर्फबारी की आशंका है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा."
यह भी पढ़ें: Video: भूकंप के शक्तिशाली झटकों से हिला इक्वाडोर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5
उन्होंने कहा कि पर्यटक रिसॉर्ट शिमला (Shimla), कुफरी, नारकंडा, कल्पा, मनाली (Manali) और डलहौजी में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना है.