नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार यानि आज की शुरुवात हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई. कई जगहों पर अब भी बारिश जारी है, इसके अलावा आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई है. सुचना के अनुसार मैदानी इलाकों में इस समय गेहूं (Wheat) की फसलों की कटाई चल रही है. ऐसे में इस बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में पहले ही ब्लू अलर्ट जारी किया था. इसमें राज्य के उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था. वहीं बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां का तापमान फिलहाल 40 डिग्री से निचे चल रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने पहले ही इस हफ्ते बारिश का अनुमान लगा दिया था.
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Janpath area. pic.twitter.com/YDZN55JYM7
— ANI (@ANI) April 26, 2020
यह भी पढ़ें- मौसम का फिर बदला मिजाज, यूपी-हिमाचल समेत इन राज्यों में 24 घंटे में बारिश की संभावना
कई राज्यों में इस बेमौसम बरसात से जहां किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में इस बारिश से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी.
#Bihar's Patna receives light rain showers pic.twitter.com/bVy4gwZ0O3
— ANI (@ANI) April 26, 2020
जी हां दरसल जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस सूरज की तेज धूप और गर्मी में कम देर जिंदा रहता है जिससे वह कम फैल पाता है. ऐसे में अगर बारिश होगी तो कोरोना को फायदा ही है.