राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई हल्की बारिश, देखें तस्वीरें
दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हुई (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार यानि आज की शुरुवात हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई. कई जगहों पर अब भी बारिश जारी है, इसके अलावा आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई है. सुचना के अनुसार मैदानी इलाकों में इस समय गेहूं (Wheat) की फसलों की कटाई चल रही है. ऐसे में इस बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में पहले ही ब्लू अलर्ट जारी किया था. इसमें राज्‍य के उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था. वहीं बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां का तापमान फिलहाल 40 डिग्री से निचे चल रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने पहले ही इस हफ्ते बारिश का अनुमान लगा दिया था.

यह भी पढ़ें- मौसम का फिर बदला मिजाज, यूपी-हिमाचल समेत इन राज्यों में 24 घंटे में बारिश की संभावना

कई राज्यों में इस बेमौसम बरसात से जहां किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में इस बारिश से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी.

जी हां दरसल जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस सूरज की तेज धूप और गर्मी में कम देर जिंदा रहता है जिससे वह कम फैल पाता है. ऐसे में अगर बारिश होगी तो कोरोना को फायदा ही है.