UP Leopard Attack: यूपी में तेंदुए का कहर, 24 घंटे में दूसरी बार इंसान की ली जान
Tag with Death Body (Photo Credit: Mid Day)

UP Leopard Attack: यूपी में 24 घंटे के भीतर तेंदुए ने दूसरी बार इंसान की जान ले ली। सोमवार देर शाम को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव में 13 वर्षीय लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. लड़का घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की. करन ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए. तेंदुए पर लाठियां बरसाईं. तेंदुआ गंभीर रूप से घायल लड़के को छोड़कर भाग गया. यह भी पढ़ें: कर्ज से परेशान युवक ने परिवार को जहर देने के बाद की आत्महत्या की कोशिश, पत्‍नी और बेटे की मौत

परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वन अधिकारी एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि तेंदुए के हमले से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि तेंदुआ फिर से गांव में आ सकता है, इसलिए वन विभाग की एक टीम पेट्रोलिंग के लिए मौके पर पहुंच गई है. हम भविष्य में किसी भी मानव हताहत को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को समूहों में बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.

इससे पहले, रविवार यानी 27 अगस्त को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जमाल गांव के 65 वर्षीय महिला गोमती देवी की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी.