कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनावी सरगर्मी तेजी हो गई है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के कार्यालय नबाना तक लेफ्ट (Left) की तरफ गुरुवार को एक रैली निकाली गई थी. लेफ्ट का आरोप है कि रैली के दौरान पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के साथ ही वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिस लाठी चार्ज में उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इसी के विरोध में लेफ्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 12 घंटों का बंद बुलाया है.
शुक्रवार को बुलाये गए बंद को लेकर लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमन बोस (Chairman Biman Bose) ने बताया कि यह बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम को 6 बजे तक चलेगा. बोस ने कहा लेफ्ट का यह बंद पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में किया गया है, जिसमें कोलकाता के नबाना में वामपंथी पार्टी के सदस्यों के मार्च के दौरान पुलिस द्वारा उनकी पिटाई की गई और उन पर जल तोपों का इस्तेमाल किया गया. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: आसनसोल में फिर भिड़े बीजेपी-TMC कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल 12 घंटे के लिए बंद:
Left calls for 12 hours bandh in West Bengal tomorrow from 6 am to 6 pm to protest over today's incident wherein left party members were beaten up & water cannons were used against them by Police during march to Nabanna in Kolkata: Left Front Chairman Biman Bose
— ANI (@ANI) February 11, 2021
वहीं लेफ्ट दवा बुलाये गए बंद से निपटने के लिए ममता सरकार ने कमर कस ली है. गुरुवार शाम सरकार ने बयान जारी कर कहा कि शुक्रवार को सारे सरकारी व अनुदान प्राप्त कार्यालय खुले रहेंगे. सभी कर्मचारियों को पहुंचना जरूरी है. किसी कर्मचारी को छुट्टी या आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जाएगा.
इसके साथ ही पुलिस को पश्चिम बंगाल में पुलिस के कड़े इतंजाम करने को कहे गए हैं. सरकार की तरफ से पुलिस को सतर्क भी रहने को कहा गया है. ताकि किसी बड़े घटना को घटित होने से रोका जा सके.