जोधपुर में वकील की हत्या, वीडियो वायरल
एक वरिष्ठ वकील की सरेआम हत्या कर दिए जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है, जो राज्य में खराब कानून व्यवस्था की कहानी कह रहा है. घटना शाम करीब छह बजे की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित जोधपुर का रहने वाला था.
जयपुर, 19 फरवरी : एक वरिष्ठ वकील की सरेआम हत्या कर दिए जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है, जो राज्य में खराब कानून व्यवस्था की कहानी कह रहा है. घटना शाम करीब छह बजे की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित जोधपुर का रहने वाला था. जोधपुर आयुक्तालय पूर्वी एडीसीपी नाजिम अली ने कहा, मृतक की पहचान जुगराज चौहान (55) के रूप में हुई है. आरोपी अनिल चौहान और मुकेश ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पीड़ित और आरोपी के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी क्योंकि तीन साल पहले जुगराज के बेटे की दुर्घटना में दोनों नामजद आरोपी थे. आपसी रंजिश के चलते दोनों ने हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की बेटी पूर्णिमा ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले उन्हें बुलाया, फिर घेर लिया और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पत्थरों से उनका सिर कुचल दिया. पूर्णिमा ने बताया कि उनके पिता को पहले भी कई बार इन लोगों ने धमकी दी थी. जुगराज के बेटे की तीन साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी. मामले में कथित तौर पर अनिल और मुकेश आरोपी थे. बताया जा रहा है कि एक प्लॉट को लेकर भी विवाद हुआ था. बेटे की मौत को लेकर वकील कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. यह भी पढ़ें : रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होंगे 15,000 प्रतिनिधि
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे नाराज होकर आरोपियों ने वकील की हत्या कर दी. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) जोधपुर के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता पीआर मेघवाल व जिला सचिव महिपाल सिंह चारण ने कहा कि घटना से वकीलों में रोष है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जहां साफ दिख रहा है कि अनिल और मुकेश पहले से ही हत्या की योजना बनाकर आए थे.