झारखंड: पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का संदिग्ध नक्सली घायल

झारखंड के लातेहार जिले में आज चंदवा के हरगढ़वा गांव में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की जिसके बाद हुई मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (पीएलएफआई) के एक संदिग्ध उग्रवादी के घायल होने की सूचना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

रांची: झारखंड के लातेहार जिले में आज चंदवा के हरगढ़वा गांव में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की जिसके बाद हुई मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (पीएलएफआई) के एक संदिग्ध उग्रवादी के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने फरार हुए घायल नक्सली की एक एके-56 राइफल बरामद करने का दावा किया है.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज पुलिस ने चंदवा के हरगढ़वा गांव में पीएलएफआई के नक्सलियों को घेर लिया. पुलिस से घिरने के बाद नक्सली गोलीबारी करते हुए भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की जिसमें कम से कम एक नक्सली के घायल होने की सूचना मिली है.

फिलहाल कोई नक्सली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है लेकिन उसके पास से फेंकी गयी एक एके 56 राइफल तथा बड़ी संख्या में गोला-बारूद पुलिस ने बरामद किया है.

Share Now

\