केरल में बड़े ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों पर करना चाहते थे अटैक, NIA की गिरफ्त में आरोपी

आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन करते हुए NIA ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और सांप्रदायिक आतंकवादी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है.

एनआईए (Photo Credits: Twitter)

ISIS Module Busted in Kerala: आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और सांप्रदायिक आतंकवादी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है.

NIA ने पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमलों को टाल दिया है. तमिलनाडु में एक आरोपी को ठिकाने से गिरफ्तार किया गया और त्रिशूर और पलक्कड़ में 4 स्थानों पर तलाशी ली गई. Manipur: पुलिस ने ही निर्वस्त्र महिलाओं को भीड़ के हवाले किया था, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से एनआईए ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोदायिल अशरफ को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में भी छापेमारी की गई, जिनकी पहचान सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शिया टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में की गई है. इनके पास से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए गए.

मॉड्यूल  गतिविधियों को बढ़ावा देने और आतंक को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था

डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर वारदात की साजिश रच रहे थे. इसके सदस्य आतंकवादी गतिविधियों सहित कुछ विभिन्न प्रमुख स्थानों की पहले ही रेकी कर चुके थे.

Share Now

\