बिहार के लखीसराय में भीषण हादसा, शादी के पंडाल में घूसा बेकाबू ट्रक- 8 लोगों की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS )

बिहार (Bihar) में लखीसराय (Lakhisarai) के हलसी थाना क्षेत्र में उस वक्त मातम पसर गया जब एक बेलगाम ट्रक ने आठ लोगों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. घायलों को नजदीक के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. लोगों ने मुआवजे की मांग की. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरु दिया है.

बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब हलसी बाजार में नकट मांझी के घर पर शादी का समारोह चल रहा था. जहां उनकी पोती की शादी हो रही थी वहीं लोग खुशी के मारे नाच-गान कर रहे थे. इसी दौरान बेलगाम ट्रक ने वहां 8 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में मंजीत कुमार, नकट मांझी, मुस्कान कुमारी,उमेश मांझी, राजीव मांझी, धनराज मांझी, शंभू मांझी और गोरे मांझी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:- बिहार: किउल नदी में पलटी नाव, 2 की हुई मौत 3 लापता

हादसे के बाद नकट मांझी के घर में शादी खुशियां मातम में बदल गयी. बारात नगर थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव से आई थी. इससे पहले बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को किउल नदी में एक नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी.