Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग, जानिए लखीमपुर खीरी हिंसा पर क्या बोले अजय मिश्र

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की दर्दनाक मौत के बाद ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. विपक्ष के निशाने पर आए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा है कि घटना स्थल पर मेरा बेटा आशीष मिश्र नहीं था.

अजय मिश्रा (Photo Credits: ANI)

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की दर्दनाक मौत के बाद ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. विपक्ष के निशाने पर आए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा है कि घटना स्थल पर मेरा बेटा आशीष मिश्र नहीं था. अगर वो वहां होता तो जिंदा नहीं बच पाता.

मीडिया से बातचीत में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि, वहां पहले ही बवाल हो रहा था. कार ड्राइवर हमले के बाद घायल हो गया जिसके चलते संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया. Priyanka Gandhi ने PM Modi से पूछा, बिना ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है, जबकी किसानों को कुचलने वाले की गिरफ्तारी अब तक नहीं, क्यों?

अजय मिश्र ने कहा कि, मेरा बेटा कार में नहीं था. कार पर हमला करने के बाद, चालक घायल हो गया, कार अपना संतुलन खो बैठी और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई. मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर घटना से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था कि अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों?

 

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान सड़क से जा रहे किसानों को कुचल दिया था. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया था. इस घटना में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत गई थी.

वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी में दो दिनों के बवाल के बाद किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया. प्रशासन और किसानों ने बीच जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक चार मृतक किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. वहीं, घटना में घायल किसानों को 10-10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसके अलावा मृतक के परिवारो में से किसी एक को सरकारी नौकरी भी मिलेगी. वहीं, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस पूरे मामले की जांच करेंगे. 8 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया है.

Share Now

Tags

Ajay Mishra Ashish Mishra Bhupesh Baghel BJP leader Ajay Mishra Chief Minister of Punjab Charanjit Singh Channi Chief Minister Yogi Adityanath CM Yogi Congress congress worker LAKHIMPUR Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri Violence Lakhimpur Violence Minister Narendra Modi Narendra Modi PM Modi Prime Minister Modi Priyanka Gandhi) Punjab Rahul Gandhi sitapur Sitapur Guest House Srinivas Biwi Union Minister of State for Home Ajay Mishra Uttar Pradesh Yogi Sarkar अजय मिश्र आशीष मिश्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीएम मोदी प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी प्रियंका गांधी बीजेपी नेता अजय मिश्र भूपेश बघेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ योगी सरकार राहुल गांधी लखीमपुर लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी हिंसा लखीमपुर हिंसा श्रीनिवास बीवी सीएम योगी सीतापुर सीतापुर गेस्ट हाउस

\