कुणाल कामरा पर इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट के बाद GoAir ने लगाया बैन; पढ़ें कॉमेडियन का पहला रिएक्शन
कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामी (Photo Credits: PIT)

नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए चार बड़े एयरलाइन्स ने प्रतिबंध लगाया है. एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो-एयर ने कुणाल कामरा को नो-फ्लाई लिस्ट (No-Fly List) में डाल दिया और अपने विमान में यात्रा करने से रोक दिया है.

एयरलाइन्स द्वारा खुद के हवाई यात्रा पर रोक लगाने के बाद कामरा ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा और ना ही किसी यात्री की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न किया. यहां तक की मेरे खिलाफ किसी ने भी अधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. अर्नब गोस्वामी से इंडिगो की फ्लाइट में उलझे कॉमेडियन कुणाल कामरा

गौरतलब हो कि इंडिगो और एअर इंडिया ने पत्रकार अर्नब को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने रोक लगाई. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है.

कुणाल कामरा की सफाई-

वहीं, कुछ ऐसा ही बैन गो-एयर और स्पाइस जेट ने भी लगाया है. सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया की तरह ही गो-एयर और स्पाइस जेट ने भी कामरा के उड़ान पाबंदी की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथिततौर पर परेशान किया था. जिसके बाद उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी थी.

कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को परेशान किया था. साथ ही कामरा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं.’’ इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)