कुंभ मेला 2019 : तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए 1.22 लाख शौचालय और 50 आरओ पानी के ATM
प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है. कुंभ मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रमोशन के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा. कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों के लिए 1.22 लाख शौचालय 'स्वच्छ कुंभ', सुरक्षित कुंभ के थीम पर टॉयलेट बनाए गए हैं...
प्रयागराज (Prayagraj) में होने वाले कुंभ पर्व की तैयारी हो रही है. कुंभ मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान के प्रमोशन के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा. कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों के लिए 1.22 लाख शौचालय 'स्वच्छ कुंभ', सुरक्षित कुंभ के थीम पर बनाए गए हैं. कुंभ मेले की शुरुआत 15 जनवरी से हो जाएगी और 4 मार्च तक चलेगी. अर्ध कुंभ का आयोजन महाकुंभ की तरह किया गया है जो विदेशों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. मेला प्रबंधक कुंभ में साफ सफाई की छोटी सी छोटी बातों पर ध्यान दे रही है. एडिशनल मेला अधिकारी डीके त्रिंगुनायत (DK Tringunayat) ने बताया कि इस कुंभ मेले का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई को लेकर जागरूकता फैलाना है. 5000 स्टैंड पोस्ट के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी. प्रयोग के तौर पर हम सबसे अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में 50 आरओ वाटर एटीएम लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : कुंभ 2019: यूपी सरकार ने कहा, मेले में 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद
साफ सफाई लोगों के स्वास्थ से जुड़ा हुआ है इसलिए इस बार कुंभ मेले में साफ पानी और सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा. गुरूवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि 'स्वच्छ कुंभ' और 'सुरक्षित कुंभ' का थीम दुनिया में मैसेज भेजने के लिए पर्याप्त है. तीर्थयात्रियों को रात में असुविधा न हो इसलिए 40,000 स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं.
प्रयागराज में अर्ध कुंभ मेला की शुरुआत 15 जनवरी को त्रिवेणी संगम पर होगी. मेले में हजारों लोग स्नान करने आते हैं. कुंभ में डुबकी लगाने से सारे पाप धूल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.