कुंभ 2019: इलाहाबाद में बसेगा हाईटेक तंबुओं का शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं- जानें कीमत
अगले महीने से अर्द्धकुंभ शुरू होने वाला है और इसके लिए प्रयागराज में जोरों- शोरों से तैयारियां जारी है. यह शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है. प्रयागराज में कई टेंट सिटी का निर्माण हुआ है...
अगले महीने से अर्ध कुंभ शुरू होने वाला है और इसके लिए प्रयागराज (Prayagraj )में जोरों- शोरों से तैयारियां जारी है. यह शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है. प्रयागराज में कई टेंट सिटी का निर्माण हुआ है. इस टेंट में एक रात रुकने की कीमत 650 रुपये से लेकर 35000 हजार रुपये हैं. इन टेंटो की कीमत अत्याधुनिक सुविधाओं के मुताबिक लगाई गई है. यूपी सरकार ने दिल्ली की हितकारी प्रॉडक्शन ऐंड क्रिएशंस के साथ मिलकर 'इंद्रप्रस्थम' टेंट सिटी भी बनाई है. प्रयागराज में संगम टेंट कॉलोनी के नाम से टेंट सिटी भी बसाई है जिसमें एक रात का 18000 रुपये, और महाराजा कॉटेज 9000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इसमें वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, सीसीटीवी और अटैच्ड वॉशरूम की सुविधा भी है. इस बार का अर्द्धकुंभ हाईटेक सुविधाओं से लैस है. कुंभ में 5 कंपनियों ने यूपी पर्यटन विभाग के साथ पार्टनरशिप में कुंभ मेला ग्राउंड में टेंट सिटी बनाईहैं. यहां आयुर्वेदिक स्पा सेंटर, योगा और मेडिटेशन सेंटर की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : कुंभ 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- अकबर के किले में लगेगी सरस्वती मां की मूर्ति
कम बजट वालों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. यहां लल्लूजी ब्रदर्स ने कल्प वृक्ष टेंट सिटी बसाई है. इन टेंट की कीमत 3500 से 8500 रुपये प्रति रात के हिसाब से लगाई गई है. इसके अलावा जिनका बजट बहुत कम है वो 650 रुपये प्रति रात के हिसाब से टेंट बुक करा सकते हैं.
इस परिसर में 600 टेंट हैं जिनमें 200 लक्जरी और 250 डीलक्स शामिल हैं. इन टेंटों से नदियों के संगम का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://kumbh.gov.in/hi/tent-city पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन टेंट बुकिंग भी कर सकते हैं. या फिर आप सीधे कल्पवृक्ष की वेबसाइट पर जाकर टेंट बुक करा सकते हैं.