कुंभ 2019: प्रयागराज के मेले में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जनभर टेंट जलकर राख
सिलेंडर दिगम्बर अखाड़े में फटा है जिसके बाद अखाड़े के टेंट को काफी नुकसान हुआ है और यहां रखे सामान जलकर राख हो गए हैं
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार से शुरू होने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela) में हादसे की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेले में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से काफी नुकसान हुआ है. सिलेंडर दिगम्बर अखाड़े (Digambar Akhada) में फटा है जिसके बाद अखाड़े के टेंट को काफी नुकसान हुआ है और यहां रखे सामान जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिगम्बर अखाड़े में लगी आग से पास के दूसरे टेंट को भी नुकसान पहुंचा है. आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. टेंट में रखे साधु-संतों के सामान जलकर राख हो गए.
बहरहाल, प्रशासन का कहना है कि आग बुझा लिया गया है और अब उस जगह को साफ किया जा रहा है. इस हादसे में न किसी की मौत हुई है और न ही कोई घायल हुआ है. उधर, साधु-संतों में इस घटना के बाद से काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि इस हादसे में हमें नुकसान हुआ है. हमारी मांग है कि सरकार व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराए. बता दें कि कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत मंगलवार से हो रही है. 15 जनवरी को मकर संक्राति के दिन शाही स्नान होगा. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के विवादित बोल, कहा- अजगर से भी ज्यादा जहरीले हैं योगी आदित्यनाथ
कुंभ मेले पर पूरे देश के साथ ही दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. कुंभ मेले में शामिल होने के लिए लाखों साधु-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं.