COVID-19: लॉकडाउन की आशंका के बीच प्रवासियों ने गुजरात से लौटना शुरू किया

गुजरात में कोविड-19 मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण एक और लॉकडाउन की आशंका के बीच प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित दो शहरों सूरत और अहमदाबाद से लौटना शुरू कर दिया है।

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 8 अप्रैल : गुजरात में कोविड-19 (COVID-19) मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण एक और लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका के बीच प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित दो शहरों सूरत और अहमदाबाद से लौटना शुरू कर दिया है.

हालांकि सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि शहरों को छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने से नहीं रोका जा सकता है. यह भी पढ़ें : Noida Night Curfew: कोरोना का कहर, दिल्ली के बाद नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान

अतिरिक्त मुख्य सचिव (श्रम और रोजगार) विपुल मित्रा ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ऐसी कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं है जिससे यह पता चले कि बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. हालांकि, हमने जिला अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि श्रमिकों को कोई परेशानी न हो. ’’

Share Now

\