Rajasthan: तीन साल की बच्ची को कार में भूलकर शादी समारोह में चले गए माता-पिता, दम घुटने से मासूम की मौत

राजस्थान के कोटा में मां-बाप की लापरवाही के चलते एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. दरअसल मां-बाप अपनी तीन साल की मासूम को कार में लॉक कर शादी के एक फंक्शन में शामिल होने चले गए थे.

Rajasthan: तीन साल की बच्ची को कार में भूलकर शादी समारोह में चले गए माता-पिता, दम घुटने से मासूम की मौत
Representative Image (File Image)

कोटा: राजस्थान के कोटा में मां-बाप की लापरवाही के चलते एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. दरअसल मां-बाप अपनी तीन साल की मासूम को कार में लॉक कर शादी के एक फंक्शन में शामिल होने चले गए थे. कार में बंद हो जाने के कारण तीन वर्षीय एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है जब बच्ची के माता-पिता शादी समारोह मे गए थे. मृतक बच्ची की पहचान गोरविका नागर के रूप में हुई. Nagaur Shocker: लड़की से मिलने पहुंचे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, तीन गिरफ्तार.

खतौली थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर निकल आईं और प्रदीप वाहन पार्क करने चले गये.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदीप को लगा कि गोरविका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई है और उन्होंने कार को लॉक किया तथा समारोह में शामिल होने के लिए चले गये. लगभग दो घंटे तक वे शादी समारोह में ही रहे."

लाल ने बताया कि जब वे (बच्ची के माता पिता) मिले और एक-दूसरे से गोरविका के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के भी साथ नहीं थी जिसके बाद उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया.

लाल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने उसे कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस में मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया.


संबंधित खबरें

IAF Fighter Jet Crash Video: राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, हादसे में 2 लोगों के हताहत होने की खबर

नासिर-जुनैद हत्याकांड में नया मोड़: आरोपी ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

Weather Update: मुंबई सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में बारिश जारी, जानें अन्य राज्यों का आज का मौसम का हाल

Marriage Interview in Rajasthan: राजस्थान में 11 युवतियों की शादी के लिए आएं 1900 आवेदन; कई शहरों के युवकों का लिए गया इंटरव्यू, जाने क्या है पूरा मामला?

\