कोलकाताः अंधविश्वास के चलते बेटे ने मां की लाश के साथ कमरे में गुजारे 18 दिन, 21वें दिन था दफनाना, फिर ऐसे खुली पोल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता (kolkata) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार ना करके वह शव के साथ ही घर में 18 दिन तक बंद रहा. वह 21 दिन बाद अपनी मां को घर में ही दफनाना चाहता था. लेकिन घर में अचानक से उसके एक रिश्तेदार को आ जाने से पूरा मामला ही खुल गया. रिश्तेदार (Relative) द्वारा पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद कर युवक को अपने हिरासत में लिए.

यह मामला कोलकाता के साल्ट लेक इलाके का है. जहां मैत्रेय भट्टाचार्य (Maitreya Bhattacharya) नाम का युवक अपनी 77 वर्षीय बुजुर्ग मां कृष्णा भट्टाचार्य (Krishna Bhattacharya) जो टीचर रह चुकी है. उसके साथ रहता था. सोमवार को मैत्रेय भट्टाचार्य के घर अचानक से उसके रिश्तेदार के पहुंचने के बाद मालूम पड़ा की उसके मां के मौत हो चुकी है और उसके लाश को वह आलमारी में बंद करके रखा है. लेकिन वह मां के शव के बारे में बोल रहा है कि वह 21 होने पर मां का शव घर में ही दफनाएगा. इस बात को सुनकर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. यह भी पढ़े: अंधविश्वास का अनोखा मामला, ज्योतिषि के चक्कर में माता-पिता ने अपने नवजात को छोड़ा

घर के अलमारी से शव बरामद

सूचना मिलते ही बिधाननगर (उत्तर) थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची. जब पुलिस ने घर के अंदर एक कमरे में रखी अलमारी खोली तो पुलिसवालों के होश उड़ गए. अंदर एक महिला की सड़ी गली लाश पड़ी थी, जिससे दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कमरे में मौजूद मैत्रेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के पूछताछ में मैत्रेय ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के शव को 21 दिन बाद घर में दफनाना चाहता था. ऐसा करना उसके लिए शुभ होता. इसी वजह से उसने अपने एक परिचित को बुलाया था, ताकि घर में कब्र खोदी जा सके. लेकिन घर में बीडोन स्ट्रीट निवासी को घर में आने से उस बात को उन्हें मालूम होने पर उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी. यह भी पढ़े: बुराड़ी कांड: मौत से चंद घंटे पहले परिवार के लोगों ने खरीदा था मौत का सामान, CCTV से हुआ खुलासा

पुलिस कार्रवाई करने से पहले मनोचिकित्सक डॉक्टरों की लेगी मदद

मां के साथ ऐसा वर्ताव करने को लेकर मैत्रेय को पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन वो अजीब तरह की बेतुकी बातें कर रहा है. वहीं बुजुर्ग महिला कृष्णा के मौत को लेकर फिलहाल साफ नहीं हो पा रहा है कि उसकी मौत खुद से हुई या फिर इसके पीछे बेटे का कोई अंधविश्वास है. अब ऐसे में पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस मामले में कारवाई करने से पहले मनोचिकित्सक या डॉक्टर की सलाह लेना चाह रही है. बता दें कि पिछले 3 साल में कोलकाता में ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं. और इस तरह का अब यह चौथा मामला है.