
कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप मामले ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस बीच अब एक और छात्रा ने इसी कॉलेज के पूर्व छात्र और मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि दो साल पहले कॉलेज टूर के दौरान मिश्रा ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि मिश्रा ने कॉलेज ट्रिप के दौरान उसे अकेले में पकड़कर शारीरिक रूप से परेशान किया. जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसने कहा – “अगर किसी को बताया तो तेरे मम्मी-पापा और बहन को जान से मार दूंगा.” इस धमकी के बाद छात्रा डर के मारे चुप रही.
पीड़िता से जब पूछा गया कि दो साल पहले ही शिकायत क्यों नहीं की, तो छात्रा ने कहा, "हमें डर था कि कहीं पुलिस भी मिश्रा का साथ न दे, क्योंकि वह टीएमसी छात्र परिषद (TMCP) का नेता है. उसने खुलेआम कहा था कि वह जो चाहे कर सकता है, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता."
कम से कम 15 छात्राएं बनीं शिकार: पीड़िता का दावा
पीड़िता ने बताया कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि कम से कम 15 और छात्राएं मिश्रा की "बीमार मानसिकता" का शिकार बन चुकी हैं. कई लड़कियों को डराया-धमकाया गया और उनका शोषण किया गया, लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ सका.
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस नए खुलासे के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कॉलेज प्रशासन ने इतने समय तक ऐसे व्यक्ति पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या मिश्रा को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था? कई छात्र संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में स्वतंत्र जांच की मांग की है और वहां महिला सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग उठाई है.