Kolkata Doctor Rape Murder: CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, तोड़फोड़ मामले में एक्शन जारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पांच डॉक्टरों को पूछताछ के लिए समन भेजा.

Kolkata Doctor Rape Murder: CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, तोड़फोड़ मामले में एक्शन जारी
Kolkata Doctor Rape Murder | PTI

कोलकाता, 15 अगस्त: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पांच डॉक्टरों को पूछताछ के लिए समन भेजा. इस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद से देशभर में गुस्सा है. रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले में अब सीबीआई ने अपनी जांच को तेज कर दिया है. सीबीआई आरोपी संजय रॉय से वारदात का पूरा सच जानने के ल‍िए उससे पूछताछ कर रही है. वहीं फॉरेंस‍िक टीम भी आरोपी संजय के ख‍िलाफ साक्ष्‍य जुटा रही है.

Kolkata Rape Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आधी रात भीड़ ने मचाया ऐसा उत्पात कि पुलिस भी सहम गई, नर्स ने सुनाई भयावह दास्तां.

सीबीआई की क्राइम ब्रांच टीम ने तला पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज अभिजीत मोंडल से भी पूछताछ की. यह वही इलाका है जहां यह घटना हुई थी. अभिजीत मोंडल को आज सुबह सीबीआई क्राइम ब्रांच ऑफिस में जाते हुए देखा गया, जिससे इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.

Kolkata Doctor Rape Murder Case: महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत गैंगरेप तो नहीं? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ने वाले डॉक्टर ने कही ये बात.

तोड़फोड़ और हिंसा की घटना

इस घटना के बाद अस्पताल में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या किए जाने की घटना से लोगों में नाराजगी और गुस्सा है. इस बीच, बुधवार की आधी रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऐसी घटना हुई, जिसने डॉक्टर्स से लेकर मरीजों और पुलिसकर्मियों तक की जिंदगी को खतरे में डाल दिया. प्रदर्शनकारियों के भेष में आए अराजक तत्व देर रात अस्पताल में घुस गए. इन लोगों ने अस्पताल में भारी तोड़फोड़ मचाई और हिंसा की.

उपद्रवियों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए और कैंपस में तोड़फोड़ कर ड्यूटी स्टाफ से भी मारपीट की. अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरण... जो भी सामने आया उसे बर्बाद करते चले गए. सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम के बावजूद उपद्रवियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर में हिंसा की. आरोप है कि इन्होंने डॉक्टरों पर भी हमले किए.

आरोपियों की गिरफ्तारी

इस हिंसक घटना में शामिल होने के आरोप में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया कि जांच जारी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, ‘कृपया अफ़वाहें न फैलाएं. हम हर चीज की जांच कर रहे हैं. हम वहां मौजूद हर व्यक्ति से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.

Share Now

\