लॉकडाउन के बीच प्रवासियों को लेकर केरल से भुवनेश्वर जाएगी स्पेशल ट्रेन, मजदूरों को पहुंचाएगी घर- रिपोर्ट्स
यह स्पेशल ट्रेन केरल के एर्नाकुलम से ओडिशा के भुवनेश्वर तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन से लगभग 1000 मजदूर अपने घरों को पहुंचेंगे. ओडिशा सरकार की अपील के बाद रेल मंत्रालय ने इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है.
देश में कोरोना संकट (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन लागू हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है. इस बीच सबसे अधिक मुश्किलें प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी हैं. 1 महीने से लंबे समय के बाद अब मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलने लगीं हैं. शुक्रवार को मजदूर दिवस के अवसर पर पहली स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के लिए चली, अब मजदूरों के लिए एक और ट्रेन केरल (Kerala) से ओडिशा (Odisha) के लिए चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन केरल के एर्नाकुलम से ओडिशा के भुवनेश्वर तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन से लगभग 1000 मजदूर अपने घरों को पहुंचेंगे. ओडिशा सरकार की अपील के बाद रेल मंत्रालय ने इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है.
आज जिन प्रवासियों को वापस भेजा जा रहा है वे कथित तौर पर अलप्पुझा जिले के फंसे हुए मजदूर हैं. सरकार द्वारा चुने गए प्रवासियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी. यह ट्रेन कोच्चि से आज शाम 6 बजे रवाना होने वाली है, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा चयनित मजदूरों को ही उनके गृह राज्यों में वापस भेजा जाएगा. ट्रेन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर तक जाएगी. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में चली पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना से झारखंड हुई रवाना- देखें Video.
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार इन मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में भेज सकती है. इसके अलावा राज्यसरकार इन मजदूरों को तुरंत इनके पैतृक गांवों में वापस भेजने के किए भुवनेश्वर से बस सुविधा की व्यवस्था कर सकती है और इन मजदूरों को घर पर आइसोलेशन में रहने के लिए कह सकती है.
इससे पहले शुक्रवार सुबह लॉकडाउन के बीच फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना (Telangana) से झारखंड (Jharkhand) पहुंचाने के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चली. यह स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से चलकर झारखंड के हटिया तक जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से आज रात को झारखंड पहुंचेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने से दो दिन पहले 22 मार्च से ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से रेलवे और एयरलाइंस की सभी सेवाएं बंद हैं. केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह बंद है.