लॉकडाउन में चली पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना से झारखंड हुई रवाना- देखें Video
लॉकडाउन में चली पहली स्पेशल ट्रेन (Photo Credits-ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे ने पहली स्पेशल ट्रेन चलाई है. लॉकडाउन के बीच फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना (Telangana) से झारखंड (Jharkhand) पहुंचाने के लिए शुक्रवार सुबह पहली स्पेशल ट्रेन चली. यह स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से चलकर झारखंड के हटिया तक जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से आज रात को झारखंड पहुंचेंगे.

लॉकडाउन के बाद पहली बार कोई ट्रेन चली है. रेलवे ने शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक के लिए प्रवासियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई. इस ट्रेन में 1200 लोग सवार हैं, जो यहां फंसे हुए थे. यह ट्रेन आज सुबह 4:50 बजे शुरू हुई. आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा के निकट फंसे 2,000 नेपाली कामगार घर लौटे. 

यहां देखें वीडियो-

आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, 'तेलंगाना से झारखंड के लिए एक नॉन स्टॉप ट्रेन आज सुबह 1200 प्रवासियों के साथ शुरू हुई.' उन्होंने कहा कि ट्रेन सुबह 11 बजे के आसपास हटिया पहुंचेगी. बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए राज्यों द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को रद कर दिया है.

झारखंड के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने विशेष नॉन-स्टॉप ट्रेन से राज्य लौटने वाले प्रवासियों के टेस्ट और क्वॉरेंटाइन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. समाचार एजेंसी ANI ने इस स्पेशल ट्रेन का एक वीडियो भी जारी किया है.