आतंकी जीनत उल इस्लाम के पिता का बेतुका बयान, कहा- मातम मनाने की नहीं बल्कि फक्र की बात है

गौरतलब हो कि जीनत उल इस्लाम A++ श्रेणी का आतंकवादी था जो पिछले साल नवम्बर में हिजबुल मुजाहिद्दीन को छोड़कर अल-बद्र से जुड़ा था. दोनों संगठनों के बीच अल-बद्र को मजबूत करने के लिए हुए समझौते के बाद वह इस (अल-बद्र) आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था

फोटो क्रेडिट: - twitter

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी( militant) जीनत उल इस्लाम के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीनत उल (zeenat ul islam) का पिता कुछ लोगों से बात करते हुए कह रहा है कि इस्लाम के शहीद होना पड़ेगा, हम पर जो जबरन कब्जा कर रहा है उसे छोड़ यहां से भारतीय सेना को भागना पड़ेगा. वो जिस मकसद के लिए निकला था उसे हम हासिल कर के ही दम लेंगे. इस वक्त रोने और मातम मनाने का वक्त नहीं बल्कि फख्र की बात है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में खूंखार आतंकवादी जीनत उल-इस्लाम सहित दो आतंकवादी मारे गए थे. जिसके बाद वहां पर हिंसा भी हुआ था. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान खूंखार आतंकवादी जीनत उल-इस्लाम के तौर पर हुई थी और वो अल-बद्र आतंकवादी समूह से जुड़ा था.

यह भी पढ़ें:- अगर झूठी FIR हुई दर्ज तो बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

गौरतलब हो कि जीनत उल इस्लाम A++ श्रेणी का आतंकवादी था जो पिछले साल नवम्बर में हिजबुल मुजाहिद्दीन को छोड़कर अल-बद्र से जुड़ा था. दोनों संगठनों के बीच अल-बद्र को मजबूत करने के लिए हुए समझौते के बाद वह इस (अल-बद्र) आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था. उसके खिलाफ आतंकवाद कृत्यों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. वह टुर्कु शोपियां में हथियार छीनने के मामले में भी शामिल था.

Share Now

\