इटैलियन कांग्रेस के रबड़ स्टैंप अध्यक्ष हैं खड़गे, कांग्रेस की सोच और मानसिकता ही है अभद्र भाषा बोलना : प्रल्हाद जोशी
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए बयान को लेकर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा मचा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर : पेंशन के कागजात जमा करने के लिए कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत
नई दिल्ली, 20 दिसंबर : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा दिए गए बयान को लेकर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा मचा हुआ है. भाजपा की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खड़गे की बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 10 टर्म से सांसद हैं और उन्हें इतने वर्षों का राजनैतिक अनुभव रखने वाले खड़गे से इस तरह की अभद्र भाषा की उम्मीद नहीं थी. जोशी ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच और मानसिकता ही ऐसी है.
ये वीर सावरकर के बारे में गलत भाषा बोलते हैं. कांग्रेस के एक नेता ने अभी स्मृति ईरानी के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. वर्तमान कांग्रेस को नकली कांग्रेस और इटैलियन कांग्रेस बताते हुए जोशी ने कहा कि आज की कांग्रेस असली नहीं बल्कि नकली कांग्रेस है. महात्मा गांधी ने तो आजादी के बाद ही कांग्रेस को विसर्जित करने का आह्वान किया था. यह भी पढ़ें : Noida NCR: बढ़ते कोहरे को देखते हुए नोएडा रोडवेज रात 11 के बाद नहीं चलाएगी बस
आज की नकली कांग्रेस ने वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ जो सलूक किया है, उसके बारे में सारा देश जानता है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस आजादी की लड़ाई वाली कांग्रेस नहीं है और खड़गे इस नकली इटैलियन कांग्रेस के रबड़ स्टैम्प अध्यक्ष है.